शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चार्जशीट को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है। सुक्खू ने कहा कि बीजेपी की चार्जशीट से कांग्रेस न तो डरी है, न डरेगी। बीजेपी की चार्जशीट हमेशा झूठ का पुलिंदा रही है। चार्जशीट के नाम पर सीएम धमकियां देना बंद करें। प्रदेश और देश की सभी सर्वोच्च जांच एजेंसियां बीजेपी सरकारों के ही अधीन हैं। सीएम जिस मर्जी एजेंसी से चार्जशीट की जांच करा लें, कुछ नहीं निकलने वाला। कांग्रेस बीजेपी सरकार के एक साल के कार्यकाल की चार्जशीट तैयार करने को जल्दी कमेटी गठित करेगी। इससे बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने आएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार की नाकामियां उजागर करने के लिए वह राज्यव्यापी दौरा करने जा रहे हैं। 9 नवंबर को निरमंड से इसकी शुरुआत होगी। 10 नवंबर को वह ठियोग में बीजेपी सरकारों की पोल खोलेंगे। नोटबंदी के दो साल पूरा होने पर 9 नवंबर को प्रदेश भर में काला दिवस मनाया जाएगा।
