हिमाचल: लाहौल-स्पीति से 66 लोगों को हेलीकॉप्टर से लाया कुल्लू

सेना के जवानों ने हेलीकॉप्टरों से रेस्क्यू किए बर्फ में फंसे 3 युवक

  • अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की एडवाईजरी जारी

शिमला: राज्य सरकार ने पर्यटकों तथा स्थानीय नागरिकों को अधिक ऊॅंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की एडवाईजरी जारी की है। मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल ने अप्रत्याशित बर्फबारी के मध्यनजर लोगों से अधिक ऊॅंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने का आग्रह किया है।

सेना के जवानों सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किए बर्फ में फंसे 3 युवक

सेना के जवानों सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किए बर्फ में फंसे 3 युवक

चंबा जिले के जनजातीय होली क्षेत्र में रावाधार में बर्फबारी में फंसे तीन युवकों को सोमवार को सेना के हेलीकॉप्टर के जरिये सुरक्षित निकाल लिया गया। चार दिन से तीन युवक भारी बर्फबारी के बीच फंसे थे। इन्हें निकालने के लिए सोमवार को प्रशासन ने सेना के दो हेलीकॉप्टरों की मदद ली।

अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण, राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन मनीषा नंदा ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण चम्बा जिले के होली क्षेत्र फंसे तीन युवकों को बचा लिया गया है। मनीषा नंदा ने बताया कि सोमवार को फंसे युवकों को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया। सभी तीन युवक सुरक्षित हैं तथा इन्हें ऐहतीयाती जॉंच के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *