शिमला: प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचएएस मुख्य परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। 24 जून को हुई एचएएस प्रारंभिक-2017 परीक्षा में सफल रहने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले सकेंगे जानकारी देते हुए आयोग के सचिव एचएस चौधरी ने बताया कि मुख्य परीक्षा शिमला में संचालित केंद्रों में होगी। 15 नवंबर से 21 नवंबर तक (18 नवंबर को छोड़कर) परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। 23 नवंबर को 9 बजे से 12 बजे और 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को भेज दिए गए हैं।
परीक्षा की डेटशीट वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को आधा घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना जरूरी होगा। अगर किसी अभ्यर्थी को 12 नवंबर तक एडमिट कार्ड नहीं मिलता है तो वह किसी भी कार्य दिवस ऑफिस में या फिर 0177-2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-80047 पर संपर्क कर सकता है।