शिमला: कोटखाई के बहुचर्चित गुड़िया प्रकरण से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार पुलिस एसआईटी को सीबीआई कोर्ट चक्कर में जज वीरन्द्र ठाकुर की अदालत में पेश किया गया। गुड़िया रेप और मर्डर केस से जुड़े आरोपी सूरज की पुलिस लॉकअप में हत्या के मामले में आरोपियों को केस की पैरवी के लिए वकील अभी तक नहीं मिले हैं।
मंगलवार को सुनवाई के दौरान जज ने आरोपियों को पैरवी के लिए जल्द वकील करने के निर्देश दिए। जज ने कहा कि जब तक वकील नहीं होंगे, तब तक केस आगे नहीं चलेगा। मामले में आरोपियों की अगली पेशी 26 अक्टूबर को होगी।
क्या था मामला : गुड़िया केस में एस.आई.टी. द्वारा गिरफ्तार किए गए कथित आरोपी सूरज की बीते वर्ष 18 जुलाई की रात को कोटखाई थाने के लॉकअप में मौत हो गई थी। इस मामले की में जांच एजैंसी ने 9 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। मामले की तह तक जाने के लिए सी.बी.आई. ने एस.आई.टी. के वॉयस सैंपल भी लिए थे। एस.आई.टी. पर षड्यंत्र रचते हुए झूठा केस बनाने और गिरफ्तार एक आरोपी पर ही उसकी मौत का ठीकरा फोडऩे का आरोप है।