लोक निर्माण विभाग में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता लाने के लिए नई पहल

शिमला: हि.प्र. लोक निर्माण विभाग विश्व बैंक द्वारा पोषित हिमाचल प्रदेश सड़क परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न सड़कों एवं पुलों की विस्तृत सूची एवं इनकी वस्तुस्थिति का समयबद्ध सर्वेक्षण एवं मॉनिटरिंग अब कम्पयूट्रीकृत प्रणाली द्वारा करेगा। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (लो.नि. एवं राजस्व) मनीषा नंदा ने सड़क परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा हैं जिसमें सात मॉडयूल हैं। इनमें सड़क सूचना प्रणाली पुल सूचना प्रणाली यातायात सूचना प्रणाली इत्यादि शामिल है, जिनमें पूरे प्रदेश की सड़कों एवं पुलों का डाटा समाहित होगा। सड़कों की वस्तुस्थिति के आंकड़ों के एकत्रीकरण का यह कार्य अत्याधुनिक उपकरणों के द्वारा किया जा रहा है जिन्हें हिमाचल प्रदेश सड़क एवं अवसंरचना विकास निगम द्वारा विभाग को उक्त परियोजना के अन्तर्गत उपलब्ध करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि ये आंकड़े हर वर्ष बरसात के उपरांत उपरोक्त उपकरणों द्वारा एकत्रित किये जाएंगे तथा लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में इनका विशेष विश्लेषण किया जाएगा जिसके आधार पर सड़कों के सुधार की योजना तैयार की जाएगी। इससे विभाग के विभिन्न कार्यों मे गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी क्योंकि आंकड़े सभी उच्चाधिकारियों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *