SBI प्रबंधक और एजेंसी प्रतिनिधि 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंबा : 1.30 लाख की रिश्वत लेते धरा कनिष्ठ अभियंता

चम्बा: विकास खंड किलाड़ (पांगी) में कनिष्ठ अभियंता के पद पर तैनात एक कर्मचारी को विजीलैंस विभाग की एक टीम ने 50 हजार रुपए की नकद व 80 हजार रुपए के चैक के रूप में रिश्वत लेते हुए धरा। विजिलेंस टीम धर्मशाला ने पांगी घाटी के बीडीओ कार्यालय किलाड़ के एक जेई को 1.30 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जेई प्रेम सिंह ने यह रकम पांगी में पंचायत भवन भटवास के स्टोर के निर्माण की बिल राशि का भुगतान करने को मांगी थी।

जानकारी के अनुसार जीवन सिंह निवासी हुडान भटवास ने विजिलेंस को सूचना दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि बीडीओ कार्यालय किलाड़ में तैनात जेई पंचायत भवन के स्टोर के निर्माण की राशि जारी करने की एवज में 1.30 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने योजना बनाई। बुधवार को एडिशनल एसपी विजिलेंस सागर चंद्र की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें इंसपेक्टर हरीश गुलेरिया, इंसपेक्टर कमलेश कुमार, इंसपेक्टर सन्नी गुलेरिया, सब इंसपेक्टर अशोक कुमार की टीम ने योजना अनुसार काम कर उसे अंजाम दिया गया और जैसे ही रिश्वत के पैसे और चेक जेई को थमाया गया तो टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि विजिलैंस विभाग के वरिष्ठ अधीक्षक धर्मशाला बिमल गुप्ता ने की है।

आरोपी को वीरवार चंबा अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *