राजस्व विभाग की ऐप से घर बैठे जान सकेंगे सर्कल रेटः मुख्यमंत्री

शिमला: राजस्व विभाग की सर्कल रेट ऐप का  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां शुभारम्भ किया। एंडरॉयड आधारित इस ऐप प्रारंभिक रूप से एंडरॉयड मोबाइल पर उपलब्ध होगी और शीघ्र ही इसे दो भाषाओं में शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से नागरिक प्रदेश् के सभी 21,174 राजस्व गांवों के सर्कल रेट अपने मोबाइल के माध्यम से जान सकते हैं। इस तरह लोगां को अब सर्कल रेट जानने के लिए राजस्व अधिकारियों के कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इसी के माध्यम से उन्हें अपनी जमीन की किस्म व रकबा ऐप में डालकर इस पर लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क का पता भी चल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगां को इसके माध्यम से सर्कल दरों की सही जानकारी ही प्राप्त होने के साथ-साथ इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और लोग बिचौलियों के शोषण से भी बचेंगे। उन्होंने इस ऐप को विकसिम करने के लिए राजस्व विभाग और राज्य एनआईसी को बधाई दी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *