प्रदेश में 923 बंद सड़कों में से मंगलवार को 428 सड़कें हुई बहाल

शिमला: भारी बारिश के दूसरे दिन हालांकि मौसम साफ रहा, लेकिन प्रदेश की अधिकांश सड़कें बहाल नहीं हुई। मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के दौरान प्रदेश में 923 सड़कें बंद हुई थीं, जिसमें से मंगलवार को 428 सड़कें ही बहाल हो पाई। जबकि 495 सड़कें अभी भी अवरूद्ध हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग ने पूरी मशनरी के साथ युद्ध स्तर पर काम करने का जिम्मा उठाया है, लेकिन प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों का संपर्क नहीं हो पाया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक डलहौजी सर्कल में 83 सड़कें बंद हैं। सोलन सर्कल में 74, शिमला 28, रामपुर-किन्नौर 50, नाहन 27, रोहडू़ 13, मंडी 76, कुल्लू 30, जोगिंद्रनगर 10, हमीरपुर 9, बिलासपुर 29, ऊना 1, नूरपुर 44 और पालमपुर सर्कल की 21 सड़कें बंद हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग ने बुधवार तक 152 सड़कें बहाल करने का लक्ष्य रखा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *