शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र में विवि से संबद्ध निजी और सरकारी बीएड कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सोमवार को विवि का एडमिशन पोर्टल खोल दिया गया। प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी श्रेणीवार बढ़ाई गई आवेदन फीस के साथ 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
15 जुलाई को प्रवेश परीक्षा होगी, जबकि 25 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 31 जुलाई को पहली मेरिट जारी की जाएगी। विवि अगस्त के पहले सप्ताह में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर देगा, जो 15 अगस्त तक चलेगी। प्रवेश परीक्षा के लिए विवि प्रदेश में 11 परीक्षा केंद्र स्थापित करेगा। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी और कंप्यूटर सेंटर इंचार्ज मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रोस्पेक्टस और एडमिशन के शेडयूल को प्रशासन से फाइनल मंजूरी मिलने के बाद पोर्टल wwww.admissions.hpushimla.in को खोल दिया है।