शिमला : वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता शिमला विद्युत मंडल-2 हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने आज यहां बताया कि 33 केवी जतोग अश्वनी खड्ड विद्युत लाईन का गांव बढ़ई में मुरम्मत कार्य होने के कारण इस लाईन के माध्यम से फीडर एरिया में 11 जून से 14 जून तक रोजाना प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।
