शिमला: ऐतिहासिक रिज मैदान पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। अमित कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम में योगा सत्र प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक होगा। उपायुक्त ने कार्यक्रम से संबंधित सभी विभागों को तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस कार्यक्रम में स्कूलों के छात्र, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और शहर के नागरिक हिस्सा लेंगे।