शिमला जलसंकट : माकपा ने किया नगर निगम कार्यालय का घेराव, खूब हंगामा बरपा

शिमला: माकपा ने पेयजल की समस्या को लेकर उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया। राजधानी शिमला में पेयजल संकट गहरता जा रहा है। शहर में गहराए जलसंकट को देखते हुए माकपा और सीटू ने सरकार और नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोला। पहले माकपा कार्यकर्ता डिप्टी मेयर के घेराव के पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। इस दौरान खूब हंगामा हुआ। बात हाथापाई तक पहुंच गई।  फिर सीटू कार्यकर्ताओं ने मेयर के कार्यालय में जाकर नारेबाजी की। इसके बाद एमसी आयुक्त के दफ्तर पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं था।

उपायुक्त कार्यालय के घेराव को पहुंचे सीटू कार्यकर्ताओं को काबू करने में पुलिस के खूब पसीने छूटे। इस दौरान काफी देर तक दोनों ओर से धक्कामुक्की चलती रही। सीटू ने कुलदीप तंवर, नागरिक सभा अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व फालमा चौहान के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय के बाहर खाली बाल्टियां लेकर प्रदर्शन किया। सीटू ने कहा है कि अगर जल्द पानी की आपूर्ति नियमित नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सीटू ने शहर में हो रही पानी की किल्लत के लिए सरकार व निगम प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *