शिमला: प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को बैग फ्री डे के तौर पर मनाया गया। शनिवार को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहला बैग फ्री डे आयोजित किया गया। इस नई व्यवस्था को लेकर स्कूली बच्चों में खूब उत्साह देखा गया। पढ़ाई की जगह शनिवार को स्कूलों में सुबह प्रार्थना सभा के बाद कविता पाठ, चित्रकला प्रतियोगिता, समाचार पत्र रीडिंग, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं और खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कई स्कूलों में पौधरोपण का कार्यक्रम भी रखा गया। कुछ स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पर्यावरण, सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाए गए। स्कूली बच्चों से पेड़-पौधों की देखभाल करने और सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पहले बजट भाषण में बैग फ्री डे की घोषणा की थी। शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरा करते हुए महीने के चौथे शनिवार को बैग फ्री डे घोषित किया है।