- अब साक्षात्कार होंगे 28 मई को
शिमला: बाल विकास परियोजना अधिकारी मशोबरा ने आज जानकारी दी कि बरमू, बखारी, बागड़ा, धायला व शरौटी पांच आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के लिए होने वाले साक्षात्कार को प्रशासनिक कारणों से स्थगित किया गया है। अब यह साक्षात्कार 28 मई को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी मशोबरा स्थित टुटू के कार्यालय में होंगे।