सावधान! अमान्य नोट रखने वालों पर लगेगा जुर्माना

पांच सौ और हज़ार के नोट के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी

  • क्यों बंद किए गए 500 और 1000 के नोट ?
क्यों बंद किए गए 500 और 1000 के नोट ?

क्यों बंद किए गए 500 और 1000 के नोट ?

पांच सौ और हज़ार के नोट क्यों बंद किए गए, काला धन जो इन नोटों की शक्ल में मौजूद हैं उनका इस्तेमाल आतंकवाद, नकली नोट और रियल स्टेट जैसी कई जगहों पर किया जा रहा था… सरकार के इस फैसले के बाद उन लोगों की नींद उड़ गयी है, जिनके घरों में लाखों-करोड़ों कैश रखे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि 500 और 1000 रुपए के नोट इसलिए बंद किए हैं क्योंकि इससे-

  • देश में कैश काला धन बेकार हो जाएगा।
  • रियल एस्टेट क्षेत्र में काले धन का इस्तेमाल रुक जाएगा।
  • हवाला के जरिए पैसों के लेन देन पर रोक लगेगी।
  • देशभर में फैल चुके जाली नोट पर रोक लगेगी।
  • भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी में कमी आएगी।
  • ड्रग्स-हथियार के कारोबार पर रोक लगेगी।
  • आतंकवाद की फंडिंग पर असर पड़ेगा।

 

आतंकवाद की फंडिंग पर भी असर पड़ेगा : अपराधी, आतंकवादी और बड़े पैमाने पर अघोषित आय रखने वाले लोगों के लिए बड़े नोटों को रखना आसान होता है। ऐसे में 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोटों पर रोक लगाने से ऐसे लोगों पर लगाम कसी जा सकेगी।

बाजार में 500 और 1000 के जाली नोट भी फैले हैं : पूरे देश में चल रही करंसी में 500 और 1000 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी फिलहाल 86 फीसदी है, इन नोटों की कुल कीमत 14 हजार 180 अरब रुपये बनती है। सरकार ये भी कह रही है कि आप किसी के बहकावे में आकर उसके काले धन को सफेद बनाने की कोशिश ना करें. बैंक में हर लेन देने पर नजर रखी जाएगी।

ब्लैकमनी पर सरकार की सख्ती काफी वक्त से चल रही है, विदेश और देश में मौजूद कालेधन को वापस लाने के लिए सरकार ने स्कीम भी चलायी, इसके तहत काले धन का खुलासा भी हुआ लेकिन इसका बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ। अब काले धन को बाहर निकालने के लिए मोदी सरकार ने मास्टर स्ट्रोक चला है।

कब से बंद हो रहे हैं 500-1000 के नोट? : पिछली रात 12 बजे के बाद 500-1000 के नोट बंद होंगे और इन नोटों की कीमत महज कागज के टुकड़े जितनी ही रह जाएगी।

अगर आपके पास हैं अभी 500-100 के नोट तो क्या करें? : 24 नवंबर तक आप किसी भी बैंक या डाकघर में अपना पहचान पत्र दिखाकर 4000 रुपये तक के नोट बदल सकते हैं।

कब बंद रहेगा एटीएम? : 9 और 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे।

11 नवंबर की रात 12 बजे तक सरकारी अस्पताल, पेट्रोलपंप, हवाई टिकट जैसी जगहों पर ये पुराने नोट लिए जाएंगे।

11 नवंबर की रात 12 बजे तक सरकारी अस्पताल, पेट्रोलपंप, हवाई टिकट जैसी जगहों पर ये पुराने नोट लिए जाएंगे।

कब बैंक रहेगा बंद? : 9 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे।

कैसे बदलें नोट? : 30 दिसंबर 2016 तक किसी भी बैंक में जाकर पुराने 500 और 1000 के नोट बदल सकते हैं।

30 दिसंबर 2016 के बाद क्या करें? : अगर आप 30 दिसंबर 2016 तक नोट नहीं बदल सके तो भी परेशान ना होइएगा. मार्च 2017 तक आप आरबीआई में जाकर अपने नोट बदल सकते हैं।

11 नवंबर तक कहां इस्तेमाल होंगे नोट?: 11 नवंबर की रात 12 बजे तक सरकारी अस्पताल, पेट्रोलपंप, हवाई टिकट जैसी जगहों पर ये पुराने नोट लिए जाएंगे।

क्यों लिया सरकार ने ये फैसला? : काले धन पर शिकंजा कसने के लिए मोदी सरकार ने ये बेहद बड़ा कदम उठाया हैं।

नए नोटों से जुड़ी जानकारी? : आरबीआई ने साफ बताया है कि नए नोट 500 और 2000 रुपये के होंगे।

मुंबई: 1,000 रपये और 500 रपये के  नोट को अवैध करने की सरकार की घोषणा के बाद मोनेटरी ऑथोरीटी (मौद्रिक अधिकारियों) ने इस पर विस्तृत चर्चा की है।

500 रपये के एक नोट के बदले 100-100 रपये के पांच नोट मिलेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि इस प्रतिबंध के पीछे सबसे महत्वपूर्ण कारण अधिक मूल्य के जाली नोटों का बढ़ना और व्यवस्था में अधिक कालाधन का होना है लेकिन साथ ही आरबीआई ने जनता को यह आश्वासन भी दिया कि एक व्यक्ति जितने अधिक मूल्य की कैश बदलता है, उसे उतने ही मूल्य के नोट अधिक मात्रा में मिलेंगे मतलब 500 रपये के एक नोट के बदले उसे 100-100 रपये के पांच नोट मिलेंगे

कैश में सिर्फ 4,000 रुपये मिलेंगे, जिनके पास खाता नहीं है वे केवाईसी पेपर के जरिए खाता खोल सकते हैं।

रिजर्व बैंक ने कहा, ‘एक व्यक्ति को कैश में 4,000 रपये तक ही मिलेंगे और इससे उपर की रकम उसके खाते में जमा कर दिए जाएंगे। और वह पूरी की पूरी रकम कैश में नहीं पा सकता. पुराने नोटों को आरबीआई के 19 कार्यालयों के अलावा किसी भी बैंक में बदले जा सकते हैं।’ जिन्हें 4,000 रपये से अधिक की कैश की जरूरत है, वह चेक या इलेक्ट्रानिक माध्यमों जैसे आनलाइन बैंकिंग, मोबाइल वालेट, आईएमपीएस, क्रेडिट, डेबिट कार्ड आदि के जरिये इसका भुगतान कर सकता है। जिनके पास कोई बैंक खाता नहीं है, वे आवश्यक केवाईसी दस्तावेजों के साथ एक खाता खोल सकते हैं।

18 नवंबर तक एक कार्ड से 2,000 ही निकाले जा सकते हैं : जिस व्यक्ति के पास अपना खुद का निजी खाता नहीं है, वह रिश्तेदार या मित्र के खाते के जरिये नोटों को बदलने की सुविधा ले सकता है. लेकिन इसमें शर्त है कि उसे लिखित अनुमति लेनी होगी और नोट बदलते समय उसे खाताधारक द्वारा दी गई अनुमति का प्रमाण और अपना वैध पहचान प्रमाण उपलब्ध कराना होगा. एटीएम से ट्रांजेक्शन मामले में आरबीआई ने कहा कि बैंकों को एटीएम में नए नोट डालने में थोड़ा समय लगेगा. जब एक बार एटीएम काम करना शुरू हो जाएगा तब 18 नवंबर तक एक आदमी, एक कार्ड से हर रोज 2,000 रपये निकाल सकता है. इसके बाद यह सीमा बढ़ाकर प्रतिदिन प्रति कार्ड 4,000 रपये कर दी जाएगी.

24 नवंबर तक चेक के जरिए एक दिन में 10,000 रपये और एक सप्ताह में सिर्फ 20,000 रपये ही निकाले जा सकेंगे।

इसी तरह, चेक के जरिए एक दिन में 10,000 रपये और एक सप्ताह में सिर्फ 20,000 रपये ही निकाले जा सकेंगे. यह सीमा 24 नवंबर तक है। हालांकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की कोई लिमिटेशन नहीं है। यह स्कीम 30 दिसंबर, 2016 को बंद हो जाएगी। उसके पहले कोई भी व्यक्ति अवैध नोटों को कॉमर्सियल बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, शहरी सहकारी बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों की शाखाओं और विशेष आरबीआई काउंटरों से बदल सकता है।

ऐसा करने में विफल रहने वालों को आरबीआई के निर्धारित कार्यालयों में एक सीमित अवसर की पेशकश की जाएगी। जो लोग देश से बाहर हैं, वे देश में किसी अन्य व्यक्ति को रिटेन में ऑथोराइज्ड कर (लिखित में अधिकृत कर) नोटों को अपने खातों में जमा करवा सकते हैं।

नई दिल्ली: सरकार के 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले के बाद तरह तरह के सवालों का बाजार गर्म है. लोगों के जेहन में अनेक के सवाल गूंज रहे हैं. इसके साथ ही नोटों की अदला बदली को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं.

आइए हम आपको देते हैं नोटों की अदला-बदली से जुड़ी पुरी जानकारी:

  • इसके अलावा आप 1 जनवरी से 31 मार्च तक भी अपने नोट बदल सकते हैं, और ये सुविधा आरबीआई के सिर्फ 19 सेंटरों पर होगा।
  • इस तरह से 10 नबंर से लेकर 30 दिसंबर के बीच आपके पास पूरे 50 दिन हैं। इस मुद्दत में कभी भी, किसी भी वर्किंग डे में आप अपने रुपये बिना किसी लिमिट के बैंक में जमा कर सकते हैं।
  • अफवाहें आ रही है कि बैंक में कोई आदमी एक दिन में सिर्फ 2,000 से चार हजार रुपये ही जमा कर सकता है. यह पूरी तरह से गलत है । अगर आपके पास पुराने 500 और 1,000 के बहुत सारे नोट हैं तो आप अपना पूरा रुपया 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच बिना किसी लिमिट के जमा कर सकते है।
  • आप जो रुपये जमा करेंगो वो रुपया आपके अकाउंट में ही रहेंगा, लेकिन 24 नवंबर तक आप चेक के जरिए एक दिन में सिर्फ 10,000 रुपये और एक सप्ताह में 20,000 रुपये ही निकाल पाएंगे।
  • 24 नवंबर के बाद एक दिन के कैश ट्रांजेक्शन को लेकर सरकार जल्द जानकारी देगी।
  • सभी एटीएम आज और कल बंद हैं. अब 11 नवंबर से खुलेंगे। आप अपने एक एटीएम कार्ड के जरिए एक दिन में सिर्फ 2,000 रुपये ही निकाल पाएंगे।
  • 10 नवंबर, गुरूवार से सभी बैंक खुल जाएंगे. आप एक दिन में अपने बैंक से सिर्फ 4,000 रुपये ही कैश निकाल पाएंगे।
  • ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, कार्ड पेमेंट, कार्ड से खरीदारी पर कोई बंदिश नहीं है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *