जियो के बाद वोडाफोन आइडिया और एयरटेल भी बढ़ा सकते हैं दाम…
जियो के बाद वोडाफोन आइडिया और एयरटेल भी बढ़ा सकते हैं दाम…
नई दिल्ली: जियो के टैरिफ प्लान को महंगा करने के बाद अनुमान है कि वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल भी जल्द ही दरों को बढ़ाने एलान कर सकती हैं। हाल ही में एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्ठल ने रिटर्न अनुपात में सुधार के लिए टैरिफ में सुधार की बात कही थी। हमारी कीमत और टैरिफ दुनिया के किसी भी अन्य हिस्से की तुलना में बेहद कम स्तर पर हैं।
यह हमारे उद्योग की मूल समस्या है। 2021 में वोडाफोन आइडिया समेत अन्य कंपनियों ने 56 फीसदी टैरिफ महंगा कर दिया था। ब्यूरो
जियो : 479 रुपये का प्लान 21 फीसदी महंगा
जियो का 28 दिन वाले प्रीपेड प्लान में सबसे कम रिचार्ज अब 189 रुपये का होगा, जो पहले 155 रुपये था। 209 का प्लान 249 रुपये, 299 रुपये का 349 रुपये, 349 वाला प्लान 399 और 399 वाला प्लान 449 रुपये का हो गया है। इसी तरह से 56 दिन वाले प्रीपेड प्लान में 479 का रिचार्ज 21 फीसदी महंगा होकर अब 579 रुपये में मिलेगा। 533 रुपये के लिए अब 629 रुपये देने होंगे।