डॉक्टरों को राहत, सरकार ने आधी की पीजी के लिए बैंक गारंटी

जिला किन्नौर में 15 से 17 जनवरी तक मोतियाबिंद जांच शिविर

रिकांगपिओ : जिला कल्याण अधिकारी नितिन राणा ने आज यहां बताया कि कल्याण विभाग व गैर सरकारी स्वयं सेवी संस्था मानव कल्याण संस्थान समिति द्वारा 15 जनवरी, 2026 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर में विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, 16 जनवरी, 2026 को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ और 17 जनवरी, 2026 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूह में मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि जिला के तहसील कल्याण अधिकारियों, आंगनवाड़ी केंद्रों व पंचायत जन प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने संबंधित क्षेत्र में मोतियाबिंद जांच शिविर के बारे में प्रचार प्रसार करें ताकि वंचित वर्ग के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके और वर्तमान राज्य सरकार की समावेशी सोच ज़मीनी स्तर पर कारगर साबित हो सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed