हिमाचल: इस माह घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं

हमीरपुर गैस सर्विस के उपभोक्ताओं के गैस उपकरणों की होगी जांच

गैस एजेंसी के मालिक ने उपभोक्ताओं से की सहयोग की अपील

हमीरपुर:  रसोई गैस के उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन कंपनी पांच वर्षों में एक बार गैस कनेक्शनों एवं उपकरणों की जांच करवाती है। इसी क्रम में हमीरपुर गैस सर्विस के कनेक्शनधारकों के गैस उपकरणों की जांच की जाएगी।

हमीरपुर गैस सर्विस के मालिक हरीश नंदा ने बताया कि कंपनी के प्रशिक्षित मैकेनिक घर-घर जाकर ग्राहकों के रसोई गैस चूल्हे, रेगुलेटर, रबड़ पाईप, सिलेंडर और गैस कार्ड इत्यादि की जांच करेंगे तथा गैस के सुरक्षित प्रयोग के बारे में बताएंगे। हरीश नंदा ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के गैस कनैक्शनों की अभी तक जांच नहीं हुई है, वे इनकी जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बीमा इसी जांच के ऊपर निर्भर करता है, जिसका शुल्क मात्र 236 रुपये प्रति ग्राहक है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत प्राप्त गैस कनेक्शनों का शुल्क मात्र 59 रुपये है।

सभी उपभोक्ता अपने गैस चूल्हे, रेगुलेटर और पाईप की सही तरह से जांच करवाएं। यदि किसी उपभोक्ता के गैस चूल्हे की पाईप खराब है तो उसे भी बदला जाता है, जिसकी कीमत मात्र 190 रुपये और लम्बाई 1.5 मीटर है।

हरीश नंदा ने हमीरपुर गैस सर्विस के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे घर में आने वाले मैकेनिक के पहचान-पत्र और पुलिस सत्यापित दस्तावेज की जांच अवश्य करें। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222301 पर संपर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed