कुल्लू : उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश ने वर्ष 2026 के लिए आनी और निरमंड उपमंडल के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा की है जिसके अनुसार, आनी उपमंडल में 08 मई, 2026 (शुक्रवार) को ‘आनी मेला’ और 19 सितंबर, 2026 (शनिवार) को ‘दलाश मेला’ के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश रहेगा। इसी प्रकार, निरमंड उपमंडल के लिए 13 नवंबर, 2026 (शुक्रवार) को ‘लवी मेला’ तथा 11 दिसंबर, 2026 (शनिवार) को ‘बूढ़ी दिवाली’ के अवसर पर स्थानीय छुट्टियाँ घोषित की गई हैं।