बिलासपुर: बैरी अनुभाग के तहत कुछ क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद

बिलासपुर : सहायक अभियंता विद्युत उप मण्डल-1 सन्नी जगोता ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जनवरी को बिजली की लाइनों की आवश्यक मरम्मत तथा पेड़ों की टहनियों की कांट-छांट करने के लिए बैरी अनुभाग के अंतर्गत बरमाणा फिडर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक रुप से बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि बिलासपुर के बैरी अनुभाग के बरमाणा फिडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र, बरमाणा चौक, कैंची मोड, बीडीटीएस ग्राउंड तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रुप से बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि शटडाउन मौसम पर निर्भर रहेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed