शिमला: रोहित ठाकुर का आगामी प्रवास कार्यक्रम जारी..

6, 8 और 10 दिसंबर को करेंगे जुब्बल-कोटखाई तथा रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र का दौरा
शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 06, 08 और 10 दिसंबर, 2025 को जुब्बल-कोटखाई तथा रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि रोहित ठाकुर 06 दिसंबर को प्रातः 11 बजे गिलटाडी में श्री गुड़ारु महाराज के पालकी प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
शिक्षा मंत्री 08 दिसंबर को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत चौगन कुल्टी के चौगन में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे। इसके पश्चात वह प्रातः 11 बजे क्यारवी में मखराडा-क्यारवी गांव को नियमित और विश्वसनीय वैकल्पिक जल आपूर्ति योजना समर्पित करेंगे। इसके उपरांत वह बाघल में राजकीय उच्च विद्यालय बाघल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
रोहित ठाकुर 10 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे टिक्कर में विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत तुनाधार शहीद नथूराम देवरीघाट सड़क के शेष कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरांत वह राजकीय प्राथमिक पाठशाला कशैनी, ब्लॉक टिक्कर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed