शिमला: एक कॉल पर होगा अब पानी से जुड़ी हर समस्या का समाधान..
शिमला: एक कॉल पर होगा अब पानी से जुड़ी हर समस्या का समाधान..
अब पानी से जुड़ी हर समस्या, सेवा या जानकारी के लिए सिर्फ एक नंबर 87671 98000 करें डायल शिमलावासियो से SJPNL की अपील
शिमला: शहर में 24×7 निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए Suez विभिन्न वार्डों में नई पाइपलाइन बिछाने और पुरानी लाइनों की मरम्मत का बड़ा काम कर रहा है। इन कार्यों के कारण कई स्थानों पर खुदाई, पाइपलाइन बदलाव और अस्थायी बाधाएँ बनना स्वाभाविक है—और इसी बीच लोगों को असुविधाएँ भी झेलनी पड़ रही हैं।
ऐसे में SJPNL और SUEZ ने शिमला के लोगों से स्पष्ट अपील की है कि पानी संबंधी किसी भी समस्या या पूछताछ के लिए सिर्फ हेल्पलाइन — 87671 98000 — पर ही संपर्क करें, ताकि टीम तुरंत मौके पर पहुँचकर समस्या का समाधान कर सके।
SUEZ के पीआरओ राहुल शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन 30–35 शिकायतें प्राप्त होती हैं, लेकिन कई बार देरी से मिली सूचनाओं के कारण कार्य प्रभावित होता है। इसलिए हर प्रकार की शिकायत और सूचना सीधे हेल्पलाइन पर देना ही सबसे प्रभावी तरीका है।
खुदाई से लेकर सड़क मरम्मत तक—पूरी ज़िम्मेदारी SUEZ की
पाइपलाइन बिछाने, खुदाई, मरम्मत और सड़क पुनर्स्थापन—इन सभी कार्यों की पूरी ज़िम्मेदारी स्वेज की है। लोगों से अनुरोध है कि कहीं भी समस्या, अवरोध, लीकेज या खुदाई से असुविधा दिखे—तो तुरंत हेल्पलाइन पर सूचना दें, ताकि कार्रवाई तेज़ी से की जा सके।
फेज-2 में इन क्षेत्रों में जारी है काम
वर्तमान में फेज-2 के तहत इन क्षेत्रों में कार्य चल रहा है— समिट्री, शांति विहार, इंद्रनगर, भट्ठाकुफ़र और ढिंगूधार।
SUEZ का कहना है कि स्थानीय लोगों के सहयोग से काम समय पर पूरा किया जा सकता है, जबकि रुकावटें और देर से दी गई सूचनाएँ परियोजना की गति को प्रभावित करती हैं—जिसका असर भविष्य की जलापूर्ति क्षमता पर पड़ता है।
एकीकृत ग्राहक सेवा प्रणाली लागू — अब सभी शिकायतें और पूछताछ एक ही नंबर पर
SJPNL और SUEZ ने बताया कि एकीकृत ग्राहक सेवा प्रणाली (Integrated Customer Service System) लागू कर दी गई है। अब अलग-अलग अधिकारियों, कर्मचारियों या अलग–अलग नंबरों पर संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है। इसी हेल्पलाइन नंबर पर पानी से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत या पूछताछ या सूचना लेने व देने के लिए केवल एक ही नंबर — 87671 98000 पर संपर्क करें।