शिमला: अनिरुद्ध सिंह 21 नवंबर को कसुम्पटी विस क्षेत्र के प्रवास पर

विभिन्न सड़कों का करेंगे शिलान्यास, पंचायत सामुदायिक केंद्र धरभोग का करेंगे उद्घाटन

शिमला: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 21 नवंबर 2025 को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि अनिरुद्ध सिंह 21 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे कोटी में कोटी से मोई ज़ुब्बड सड़क का शिलान्यास करेंगे, उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत वह धार करेवाड़ी से चोखड़िया सड़क का शिलान्यास करेंगे।
इसके पश्चात वह दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत धरभोग के शिलोनबाग में पंचायत सामुदायिक केंद्र धरभोग का उद्घाटन करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत वह भरारिया से भैला सड़क तथा मुख्य सड़क जटोली से नलेया सड़क का शिलान्यास करेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed