ताज़ा समाचार

कुल्लू: 1 किलो 6 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

कुल्लू: 5 किलो 148 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

 कुल्लू:  कुल्लू जिले के प्रवेश द्वार बजौरा में कुल्लू पुलिस ने बंजार के एक युवक को पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 17 नवंबर की रात को पुलिस ने बजौरा में फोरलेन पुल के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को आते हुए देखा। पुलिस को देख युवक घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर जब तलाशी ली तो सुरेंद्र परमार (32) निवासी गांव जमद डाकघर पलाच, तहसील बंजार, जिला कुल्लू से पांच किलो 148 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल ने कहा कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस पता लगा रही कि चरस की इतनी बड़ी खेप आरोपी कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।

दूसरा मामला भी भुंतर थाना के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान त्रेहन चौक के समीप ओम प्रकाश (28) निवासी मझान तहसील सैज जिला कुल्लू के कब्जा से 550 ग्राम चरस पकड़ी है।

तीसरा मामला मनाली थाना में सामने आया और पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक होटल के पास तनुज (22) गांव ओडीधार डाकघर कोठी तहसील आनी जिला कुल्लू के कब्जा से 235.700 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल ने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चरस तस्करी को लेकर पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed