ताज़ा समाचार

पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

सोलन: निजी विवि का छात्र चिट्टे के साथ गिरफ्तार

सोलन: प्रदेश पुलिस ने ओच्छघाट के समीप बीबीए के छात्र को 7.39 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा राज्य का निवासी है, जो शूलिनी विवि में पढ़ाई कर रहा है। आरोप है कि वह विवि समेत आसपास के क्षेत्रों में काफी समय से चिट्टा सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके कमरे में दबिश देकर चिट्टा बरामद किया है।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के विशेष जांच दल की टीम सोलन शहर में गश्त और नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से एक पुख्ता सूचना मिली कि अंश अरोड़ा नामक एक युवक जो निजी विश्वविद्यालय में पढ़ता है, छात्रों को नशा बेचने के धंधे में लिप्त है। सूचना के अनुसार वह ओछघाट के जीरो प्वाइंट के पास एक किराए के कमरे में रहता था और वहीं से अपने इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था।

इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआईयू की टीम ने अंश अरोड़ा के किराए के कमरे पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7.39 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद की। आरोपी की पहचान अंश अरोड़ा (22) पुत्र पवन अरोड़ा निवासी एमसी कालोनी, फतेहाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पुलिस थाना सदर सोलन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed