राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने बसंतपुर स्थित वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण ; भंडारित राशन की भी जांच

शिमला: राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष डॉ. एस.पी. कत्याल ने बुधवार को शिमला जिला स्थित बंसतपुर में वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत कर भोजन की गुणवत्ता और उनके रहन-सहन की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान, डॉ. कत्याल ने भंडारित राशन की जांच भी की। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह वृद्धजनों की देखभाल करें और यह सुनिश्चित करें कि खाद्य सामग्री का समय पर उपयोग किया जाए।
उन्होंने कहा कि आश्रम में खाद्य पदार्थों का उचित प्रबंधन किया जाना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों को पेयजल की उपलब्धता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आश्रम में चिकित्सक निवासियों के स्वास्थ्य और कल्याण पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने वृद्धाश्रम के निवासियों नेे भोजन और रहन-सहन की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।
इसके उपरान्त, डॉ. कत्याल में बसंतपुर, बगैण, धरस्थाई और घरयाणा के आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया और सुन्नी स्थित सी.डी.पी.ओ. कार्यालय का भी दौरा किया।
उन्होंने सुन्नी तहसील सरकारी समिति द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया।
डॉ. कत्याल ने विक्रेता को निर्देश दिए कि दुकान पर सूचना पट्ट लगाएं और एक कम्पलेंट-कम लॉग बुक बनाए ताकि शिकायतों को विधिवत दर्ज किया जा सके और सक्षम अधिकारी समय पर उनकी समीक्षा कर समाधान कर सकें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed