मण्डी: डाक मंडल मंडी द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के अंतर्गत 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पेंशनभोगियों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को और सरल तथा डिजिटल बनाना है।
अधीक्षक डाक मंडल मंडी संजय कुमार ने बताया कि यह अभियान भारत सरकार के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है। मंडल के सभी मुख्य, उप एवं शाखा डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनभोगी अपने नजदीकी डाकघर जाकर आसानी से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस डिजिटल सेवा के माध्यम से अब पेंशनभोगियों को अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डाकघर में ही यह प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा सकती है। यह सुविधा पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाने में सहायक होगी।