चुराह के विधायक हंसराज के नाम पर लगी विधानसभा उपाध्यक्ष की मुहर

BJP विधायक हंसराज ने मांगी माफी…

हिमाचल: प्रदेश के चुराह के विधायक हंसराज ने महिला की ओर से लगाए आरोपों पर सोशल मीडिया में वीडियो बयान जारी कर पूरे प्रकरण पर माफी मांगी।उन्होंने कहा कि जनता से इसलिए माफी मांगते हैं कि सोशल मीडिया में जिस तरह की कहानी गढ़ी जा रही है, जन प्रतिनिधि होने के नाते हमारा संबंध सिर्फ चुनाव तक नहीं सीमित नहीं है, हमारी जवाबदेही है और लोगों के प्रति उत्तरदायी है, लोगों की हमसे अपेक्षाएं हैं। कहा कि राजनीति षड्यंत्रों व साजिशों से भरा एक मंच है। इसमें जब-जब एक आम आदमी ऊपर की ओर बढ़ता है तो षड्यंत्र व साजिशें नजर आने शुरू हो जाते हैं। विधायक ने कहा कि राजनीतिज्ञ होने के चलते लोगों की हमसे पूरी अपेक्षाएं हैं। पाइप फिटर का बेटा चुराह से निकलकर चार चुनाव जीतकर आगे बढ़ा है तो ऐसे में मेरा ही यह दायित्व बनता है कि मुझ से अपेक्षाएं रखने वालों के लिए मुझे भी आगे आना पड़ता है। कहा कि राजनीति षड्यंत्रों और साजिशों से भरी रहती है। आज की तारीख में सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है, जिम्मेवारियां भी सभी की जुड़ी हैं। उल्लेखनीय है कि विधायक की ओर से सोलन में रहते हुए युवती पर फ्लैट, महंगे फोन और कपड़ों को लेकर तंज कसा था।

हंसराज ने कहा कि उन्होंने किसी महिला के साथ गलत व्यवहार नहीं किया है। यह एक षड्यंत्र के तहत इस तरह की कहानी गढ़ी गई है। कहा कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व नागरिक होने के नाते बद्दी व अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहे चुराह, चंबा के लोगों से माफी मांगते हैं, यदि उनके बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। कहा कि उन्होंने सभी को नहीं कहा था, सिर्फ व्यक्ति विशेष के संबंध में बयान दिया था, जिसने चुराह, चंबा के चरित्र पर लांछन लगाने की कोशिश कही।

हिमाचल की जनता और सोलन के बद्दी-नालागढ़ में काम कर रहे लोगों से चुराह के विधायक हंसराज ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र हिमाचल की आर्थिकी की रीढ़ की हड्डी है। हमने सभी को नहीं कहा था बल्कि, व्यक्ति विशेष पर यह टिप्पणी की थी, जिसने चुराह, चंबा के चरित्र को लांछन लगाने की कोशिश की है। यदि किसी की भावनाएं इससे आहत हुई है तो उनसे माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने किसी औरत से गलत नहीं किया है। सोशल मीडिया पर एक नेरेटिव सेट किया जा रहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed