ताज़ा समाचार

बिलासपुर में मुख्य सड़क के किनारे दुकानों का एसडीएम ने किया निरीक्षण; अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त, एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश

बिलासपुर  बिलासपुर शहर में मुख्य सड़क मार्ग के किनारे अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सोमवार को सघन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें तहसीलदार सदर बाल कृष्ण और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में मुख्य सड़क मार्ग से सटे कुछ दुकानदारों ने सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर रखा है। विशेषकर कबाड़ की दुकानों द्वारा सड़क किनारे सामग्री फैलाने से न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि आए दिन जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह ने मौके पर ही संबंधित दुकानदारों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह एक सप्ताह के भीतर सभी प्रकार के अतिक्रमण को स्वयं हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन जबरन अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूल करेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क मार्ग आम जनता की सुविधा और सुरक्षित आवागमन के लिए है, और इस पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा या रुकावट कानूनन दंडनीय अपराध है। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपेक्षा की है कि वह प्रशासन का सहयोग करते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाएं।

एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को भी निर्देश दिए कि निर्धारित समयावधि के बाद अतिक्रमण की पुनः समीक्षा की जाए और रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बिलासपुर शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और सुगम यातायात बनाने के लिए निरंतर अभियान चला रहा है और किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण, जाम लगने और दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनता है। ऐसे में यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अत्यंत आवश्यक है, ताकि शहर में निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाए रखी जा सके और दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed