बिलासपुर में महिलाओं के लिए तीन माह का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
बिलासपुर में महिलाओं के लिए तीन माह का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
माकड़ी, कमलोटा, संगराना और कोठी बताला-ज्योरा पंचायतों की 15 महिलाएं ले रही प्रशिक्षण
बिलासपुर:: खंड परियोजना प्रबंधक इकाई बिलासपुर डाॅ. पवन कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के अंतर्गत खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई बिलासपुर द्वारा आजीविका गतिविधियों के तहत ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तीन माह का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण 3 नवम्बर से आरंभ हुआ है, जिसमें माकड़ी, कमलोटा, संगराना और कोठी बताला-ज्योरा पंचायतों की 15 महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का संचालन एक मास्टर ट्रेनर द्वारा किया जा रहा है, जो प्रतिभागी महिलाओं को सिलाई की आधुनिक तकनीक और व्यावहारिक कौशल सिखाएंगे। इस प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिभागी महिलाओं को विभाग द्वारा प्रत्येक माह प्रशिक्षण मानदेय भी प्रदान किया जाएगा, ताकि वह आर्थिक रूप से सशक्त महसूस कर सकें। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी प्रतिभागियों को सिलाई से संबंधित टूलकिट भी दी जाएगी, जिससे वह प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार की दिशा में कार्य कर सकें।
डाॅ. पवन कुमार ने बताया कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ-साथ समाज में अपनी एक अलग पहचान भी बना सकेंगी।