हिमाचल: प्रदेश में 13 से 15 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ़ रहने का पूर्वानुमान है। 16 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर कई स्थानों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16 और 17 अप्रैल को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला और मण्डी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
शुक्रवार रात राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। मैदानी क्षेत्रों में भी लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।