4 नवंबर को टूड गांव के पाटी मेला में होंगे मुख्यातिथि, 05 को चेडी में करेंगे विभिन्न शिलान्यास एवं उद्घाटन
शिमला: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 4 और 5 नवंबर, 2025 को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि पंचायती राज मंत्री 4 नवंबर को सायं 4 बजे ग्राम पंचायत भोंट के गांव टूड में आयोजित पाटी मेला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
अनिरुद्ध सिंह 5 नवंबर को प्रातः 11:30 बजे ग्राम पंचायत चेडी में चेडी से निहारी सड़क का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् वह आयुर्वेदिक औषधालय अणु, क्यारकोटी से गांव अणु तक मुख्य सड़क तथा भराड़ी से कुफ्फर सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह सामुदायिक सेवा केंद्र ग्राम पंचायत चेरी का उद्घाटन करेंगे।