शिमला: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 2 से 6 जून तक शिमला के निकट मशोबरा स्थित ‘रिट्रीट’ का दौरा करेंगे। 3 जून को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। इसी दिन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत राष्ट्रपति के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे और भोज की मेजबानी करेंगे। 8 जून, 2016 को राष्ट्रपति राज्य के वरिष्ठ विशिष्टजनों, मंत्रियों, अधिकारियों, पत्रकारों आदि को रिसेप्शन देंगे।
‘रिट्रीट’ राष्ट्रपति की सम्पदा का हिस्सा है, जो शिमला रिज टॉप से 1000 फीट उपर मनोहर प्राकृतिक वातावरण में स्थित है। इसका निर्माण 1850 में हुआ था और 1895 में तत्कालीन वाइसराय ने इसे अपने अधिकार में ले लिया था।