शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 5 नवंबर को अंटी में पंचायत भवन का करेंगे उद्घाटन 

पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत

शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 5 नवंबर को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि रोहित ठाकुर 5 नवंबर को प्रातः 11 बजे अंटी में पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात् पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12.30 बजे पन्द्राणु में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के चल रहे कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात् पब्बर वैली युथ क्लब पन्द्राणु द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed