रिकांगपिओ : सहायक आयुक्त एवं जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी किन्नौर डॉ. ओम प्रकाश यादव ने आज यहां जानकारी दी कि जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय किन्नौर द्वारा 24 नवम्बर, 2025 को जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए ऑडिशन/प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कुल 06 विधाओं में प्रतिभागियों को मंच प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है—
प्रतियोगिताओं का विवरण
1. लोकनृत्य – अधिकतम 10 प्रतिभागी, समय सीमा 15 मिनट
2. लोकगीत – अधिकतम 10 प्रतिभागी, समय सीमा 07 मिनट
3. भाषण प्रतियोगिता (हिंदी एवं अंग्रेज़ी) – 01 प्रतिभागी, समय सीमा 07 मिनट
4. कहानी लेखन – 01 प्रतिभागी, समय 60 मिनट
5. चित्रकला – 01 प्रतिभागी, समय 90 मिनट
6. कविता लेखन – 01 प्रतिभागी, समय 90 मिनट
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों की आयु 01 सितम्बर, 2025 तक 15 से 29 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। इसके अलावा इच्छुक प्रतिभागी अपने विद्यालय/कॉलेज के माध्यम से 24 नवंबर, 2025 को प्रातः 10 बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ पहुँचे। विजेताओं का चयन आगामी राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए किया जाएगा।