कुल्लू : कुल्लू जिले की सैंज घाटी के शरण गांव के पास एक अनियंत्रित होकर एक कार करीब 250 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में पंचायत सुचैहण के करटाह और मातला गांव के युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा मंगलवार देर रात को पेश आया। कार में सवार होकर दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार तेजा सिंह 38, पुत्र दोत राम, निवासी गांव मातला, डाकघर रोपा, तहसील सैंज, जिला कुल्लू और राजकुमार 25, पुत्र झाबे राम, निवासी गांव करटाह, डाकघर रोपा, तहसील सैंज, जिला कुल्लू ठेकेदारी का काम पूरा करने के बाद शाम को मारुति कार से घर लौट रहे थे। इस बीच शरण के समीप कैंची मोड़ पर कार अनियंत्रित होने के बाद कार खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह पर सड़क की हालत बेहद खराब बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया, जहां पर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद शव स्वजन को सौंपा गया है। पुलिस दवारा मामले की जाँच की जा रही है।