पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राजा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम पूरे प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण, हर छोटी चीज का रखें विशेष ध्यान : उपायुक्त

राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

शिमला : उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका आयोजन प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की स्मृति में किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तैयारियों को लेकर छोटे से छोटे स्तर पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि किसी भी चीज में कोई कमी न रहे। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की रिज मैदान पर स्थापित प्रतिमा के अनावरण को लेकर 13 अक्तूबर को आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम के दौरान मेडिकल टीम तैनात रखने, अग्निशमन विभाग को कार्यक्रम स्थल के दोनों छोर पर अग्निशमन टीम तैयार रखने, नगर निगम को रिज मैदान पर साफ-सफाई व सजावट सुनिश्चित करने तथा एसजेपीएनएल को पीने के पानी की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।
अनुपम कश्यप ने कहा कि कार्यक्रम में बहुत से गणमान्य अतिथि व हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे इसलिए सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त दिव्यांशु सिंगल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed