भारतीय सेना पशु चिकित्सा टीम ने किए किन्नौर जिले में लम्पी चमड़ी रोग के उपचार के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित

किन्नौर : जिला किन्नौर के पशु पालन विभाग के सहयोग से त्रिपीक ब्रिगेड की पशु चिकित्सा टीम ने 17 अगस्त से 19 अगस्त तक जिला के सांगला, बटसेरी, लिप्पा, आसरंग तथा रिब्बा गांव में लम्पी चमड़ी रोग के उपचार हेतु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया। इन शिविरों में 58 पशुओं का उपचार किया गया। इस दौरान पशु पालकों को लम्पी चमड़ी रोग के लक्षणों, प्रसारण एवं रोकथाम बारे जानकारी प्रदान की गई तथा कृमि नाशक, खनिज मिश्रण तथा दूध बढ़ाने हेतु दवाइयाँ भी वितरित की गई।

इस समर्पितता और सेवा भावना के प्रतीक के रूप में भारतीय सेना ने अपने सामाजिक उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया है तथा जिला किन्नौर के दुर्गम क्षेत्रों में पशुपालकों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed