विक्रमादित्य सिंह का कार्यकर्ताओं से ‘वोट चोर, कुर्सी छोड़’ अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान
विक्रमादित्य सिंह का कार्यकर्ताओं से ‘वोट चोर, कुर्सी छोड़’ अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान
शिमला : लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की मजबूती व राहुल गांधी के वोट चोर, कुर्सी छोड़ अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया हैं। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र की रक्षा व जनमत का अपमान न हो इसके लिए सभी को जागरूक करना होगा।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शिमला ग्रामीण के वोट चोर,कुर्सी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के शुभारंभ अवसर पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के इस अभियान को सफल बनाने के लिये इस हस्ताक्षर अभियान को हर स्तर पर सफल बनाना होगा।
विक्रमादित्य सिंह ने इस अभियान को अपने हस्ताक्षर से शुरू करते हुए शिमला ग्रामीण के हर परिवार को इस मुहिम में जोड़ने के लिये सभी कार्यकर्ताओं से घर घर दस्तक देने को कहा।