शिमला में डीएवी जूडो चैंपियनशिप आयोजित, क्लस्टर शिमला विजेता जबकि क्लस्टर बिलासपुर रहा उपविजेता

आठ क्लस्टरों के कुल 72 छात्रों ने लिया भाग

शिमला : इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डीएवी राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न वि‌द्यालयों से आए आठ क्लस्टरों के कुल 72 छात्रों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद क्लस्टर शिमला ने 102 अंकों के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि क्लस्टर बिलासपुर 42 अंकों के साथ उपविजेता रहा।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लक्कर बाज़ार की प्राचार्या कामना बेरी, दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला की प्राचार्या अनुपम और डीएवी टुटू की प्राचार्या जीवन ज्योति उपस्थित रहीं। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed