हि.प्र. प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने निपटाए 28873 मामले

प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने किया 19097 मामलों का निपटारा

शिमला: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल की स्थापना के बाद 30 सितम्बर, 2018 तक ट्रिब्यूनल के समक्ष कुल 28851 मूल आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 19097 का अन्तिम निपटारा किया जा चुका है। ट्रिब्यूनल के एक प्रवक्ता ने कहा कि उपरोक्त आवेदनों के अतिरिक्त इस अवधि के दौरान 643 अवमानना याचिकाओं, 32 समीक्षा याचिकाओं, 94 निष्पादन याचिकाएं और 7948 विविध याचिकाओं का निपटारा भी किया गया।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय से 6479 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 1543 मामलों का निपटारा किया गया है। उन्होंने कहा कि 18 अपै्रल, 2017 तथा 14 अपै्रल, 2018 को दो सदस्यों (प्रशासन) द्वारा कार्यालय छोड़ने के बाद हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में वर्तमान में माननीय अध्यक्ष बैंच और एक माननीय न्यायिक सदस्य बैंच कार्य कर रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *