100 पदों के लिए धर्मशाला में 19 सितम्बर को साक्षात्कार
100 पदों के लिए धर्मशाला में 19 सितम्बर को साक्षात्कार
हीरो मोटोकाॅर्प लिमिटेड, हरिद्वार प्लांट में रोजगार का सुनहरा अवसर
धर्मशाला: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला जिला कांगड़ा में 19 सितम्बर, 2025 (शुक्रवार) को हीरो मोटोकाॅर्प लिमिटेड, हरिद्वार प्लांट (उत्तराखंड) द्वारा रोजगार साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।
इस साक्षात्कार में 10वीं एवं आईटीआई (एनसीवीटी, एससीवीटी) उत्तीर्ण वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को एफटीई एवं गवर्नमेंट अप्रेंटिस के रूप में अवसर प्रदान किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला ने बताया कि इस साक्षात्कार में कुल 100 (लड़के एवं लड़कियां) के पद भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि 18 से 26 वर्ष के युवक व युवतियां इसमें भाग ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थी फिटर, टर्नर, एमएमवी, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के लिये जबकि महिला अभ्यर्थी फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिस्ट, टर्नर, पेंटर, एमएमवी, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वायरमैन, पीपीओ शीट मेटल, मैकेनिक एग्रीकल्चर एवं मैकेनिक ऑटो बाॅडी पेंटर, रिपेयर मैकेनिक के लिये इस साक्षात्कार में भाग ले सकती हैं।
उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को ईपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, कैंटीन, यूनिफॉर्म, जूते एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और उनका मासिक वेतन 24,933 रुपये रहेगा और इन हैंड सैलरी 17,247 रुपये रहेगी।
इच्छुक उम्मीदवारों को 19 सितम्बर, 2025 को प्रातः 10 बजे तक संस्थान में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेना होगा। उम्मीदवार अपने सभी आवश्यक दस्तावेज, प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति साथ लाएं।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अनिल नेगी, सुरेश सिंह से मोबाइल नंबर 8859054824, 9520196044 पर संपर्क कर सकते हैं। केवल हिमाचल प्रदेश के अभ्यर्थी ही साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।