बिलासपुर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 17 सितंबर को प्रातः 9ः30 बजे सिविल अस्पताल घुमारवीं से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेंगे।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रातः 11:30 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, सुंदरनगर में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि राजेश धर्माणी 18 सितंबर को ग्राम पंचायत करलोटी में , जबकि 19 सितंबर को ग्राम पंचायत सीउ में प्रातः 11 बजे जन समस्याएं सुनेंगे।