विमल नेगी मौत मामला : आरोपी ASI पंकज शर्मा 26 तक न्यायिक हिरासत में;  जमानत याचिका खारिज

हिमाचल: प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत मामले में गिरफ्तार निलंबित एएसआई पंकज शर्मा की जमानत याचिका विशेष सीबीआई अदालत ने मंगलवार को खारिज कर दी।  अदालत ने पंकज शर्मा को 26 सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। सीबीआई ने मंगलवार को निलंबित एएसआई पंकज शर्मा को जिला कोर्ट चक्कर शिमला में सीबीआई अदालत में पेश किया।

अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि अब मामले की अगली सुनवाई 26 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। सीबीआई ने 14 सितम्बर को पंकज शर्मा को बिलासपुर जिला के घुमारवीं से गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक विमल नेगी की जेब से पेन ड्राइव निकाल ली और बाद में उनका लैपटॉप कब्जे में लेकर उसमें से अहम डेटा डिलीट किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed