किन्नौर: 5 सितंबर को नाथपा-कटगांव फीडर के तहत आने वाले गांव में बिजली रहेगी बंद

रिकांगपिओ: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भाबानगर शिशु पाल शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी नाथपा-कटगांव फीडर के तहत आने वाली विद्युत लाइनों में मरम्मत कार्य के चलते 05 सितंबर, 2025 को कटगांव, शांगो, बई, काफनू, यांगपा-1, यांगपा-2, क्राबा, हूरी, होमते, सूरचो, कानगरंग, दत्तरंग, कासरिम व समस्त कटगांव में प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed