रिकांगपिओ: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भाबानगर शिशु पाल शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी नाथपा-कटगांव फीडर के तहत आने वाली विद्युत लाइनों में मरम्मत कार्य के चलते 05 सितंबर, 2025 को कटगांव, शांगो, बई, काफनू, यांगपा-1, यांगपा-2, क्राबा, हूरी, होमते, सूरचो, कानगरंग, दत्तरंग, कासरिम व समस्त कटगांव में प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।