बिलासपुर: जिला बिलासपुर में लगातार हो रही भारी बारिश से कई ग्रामीण सड़कों को नुकसान पहुंचा है। इसी बीच उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने मल्यावर पंचायत को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त शहीद सुखराम सड़क का मौके पर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान हिमुडा बोर्ड के निदेशक जितेंद्र चंदेल, बीडीसी सदस्य मधुपाल धीमान और पूर्व प्रधान प्रेम सिंह भी उपायुक्त के साथ मौजूद रहे। उन्होंने उपायुक्त को अवगत कराया कि सड़क क्षतिग्रस्त होने से पंचायत की लगभग 1200 की आबादी वाले गांव का अन्य क्षेत्रों से संपर्क पूरी तरह कट गया है। विशेषकर मल्यावर पंचायत को जोड़ने वाली यह सड़क भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण पूरी तरह बाधित हो गई है।
उपायुक्त ने मौके पर हालात का जायजा लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य मार्ग की बहाली होने तक वैकल्पिक सड़क मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए, ताकि लोगों की आवाजाही और आवश्यक सुविधाओं की आपूर्ति सुचारू बनी रहे।
इस दौरान एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।