


हिमाचल: प्रदेश में 25 से 31 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। इसकी अधिकतम तीव्रता 25 व 26 अगस्त को होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। कई अन्य जिलों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी हुआ है।
क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। नदी-नालों व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।