हिमाचल: ऊँची चोटियों पर बर्फबारी; प्रदेश में 31 अगस्त तक मौसम खराब रहने के आसार
हिमाचल: ऊँची चोटियों पर बर्फबारी; प्रदेश में 31 अगस्त तक मौसम खराब रहने के आसार
हिमाचल: प्रदेश में 25 से 31 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। इसकी अधिकतम तीव्रता 25 व 26 अगस्त को होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। कई अन्य जिलों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 31 अगस्त तक मानसून के पूरी तरह सक्रिय रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चंबा, कांगड़ा व मंडी जिले के लिए 25 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर व कुल्लू के लिए ऑरेंज अलर्ट है। शिमला व लाहौल-स्पीति के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। 26 अगस्त को भी चंबा व कांगड़ा जिले के लिए रेड अलर्ट जबकि मंडी व कुल्लू जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट है। 31 अगस्त तक राज्य के कई भागों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के दारचा और शिंकुला दर्रे में ताजा हिमपात हुआ है। वही, जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते रोहतांग दर्रे में भी बर्फबारी हुई है।
मौसम विभाग के अलर्ट के बीच प्रदेश में कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। नदी-नालों व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।