मण्डी: विद्युत उपमंडल-2 मंडी के सहायक अभियंता ई. सुनील शर्मा ने बताया कि सौलीखड्ड विद्युत अनुभाग के अंतर्गत आने वाले शिल्लाकीप्पर, बिन्द्रावनी, बनोट, ईसीएचएस, नेला, कवारी तथा ब्रीसता होटल के आसपास के क्षेत्रों में 22 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान बिन्द्रावनी के पास फोरलेन निर्माण कार्य के चलते एच टी लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा। यदि उस दिन मौसम प्रतिकूल रहा, तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।