दयानंद स्कूल शिमला में एसटीईएम साक्षर समाज का निर्माण’ पर कार्यशाला आयोजित, प्रतिभागियों ने STEM विषयों के एकीकृत शिक्षण में दिखाई विशेष रुचि
दयानंद स्कूल शिमला में एसटीईएम साक्षर समाज का निर्माण’ पर कार्यशाला आयोजित, प्रतिभागियों ने STEM विषयों के एकीकृत शिक्षण में दिखाई विशेष रुचि
प्रतिभागियों ने STEM विषयों के एकीकृत शिक्षण में विशेष दिखाई रुचि
शिमला: दयानंद पब्लिक स्कूल, द मॉल, शिमला में आज (वीरवार) को शिक्षकों के लिए STEM DLD( विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियंत्रण और गणित, जिलास्तरीय गहन मंधन।) विषय (CREATING STEM LITERATE SOCIETY) ‘एसटीईएम साक्षर समाज का निर्माण’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या अनुपम द्वारा संसाधन व्यक्ति रचित लांबा, उनके सहयोगी कार्तिक जमवाल तथा समस्त प्रतिभागी शिक्षकों का स्वागत किया गया व सभी को संबोधित करते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों से अवगत करवाया गया। कार्यशाला में दयानंद पब्लिक स्कूल, शिमला के समस्त शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन दयानंद पब्लिक स्कूल, शिमला द्वारा किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को नवीनतम STEM शिक्षण विधियों से परिचित कराना, कक्षा शिक्षण को व्यावहारिक एवं नवाचारपूर्ण बनाना था।
प्रशिक्षण सत्रों में विशेषज्ञ रचित लांबा ने CANVA, GAMMA, MAGIC SCHOOL जैसे डिजिटल टूल्स के माध्यम से विषय-वस्तु को रोचक तरीके से प्रस्तुत करने के उपायों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में विविध समूह गतिविधियों, मॉडल निर्माण तथा प्रायोगिक शिक्षण की विधियों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया। प्रतिभागियों ने STEM विषयों के एकीकृत शिक्षण में विशेष रुचि दिखाई और कार्यशाला को अत्यंत लाभकारी बताया और STEM को विद्यालयी शिक्षा में प्रभावशाली बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन प्रतिपुष्टि तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।