स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अब 21 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

ऊना:  स्टेज कैरिज वाहनों के लिए विभिन्न जिलों के 350(टेम्पो ट्रैवलर) स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 21 जुलाई कर दिया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि इच्छुक आवेदक अब 21 जुलाई तक विभाग की वेबसाइट https://online.himachaltransport.hp.gov.in/publiclogin पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले आवेदन 14 जुलाई तक मांगे गए थे जिसे अब बढ़ाकर 21 जुलाई तक कर दिया गया है। जिला में चयनित 15 मार्गों की सूची और रूटों के आवंटन प्रक्रिया के लिए नियमों और शर्तों का विवरण विभाग की वेबसाइट https://himachal.nic.in/transport पर उपलब्ध है।

इसके अलावा प्रकाशित रूटों की शर्तों सहित अन्य किसी भी स्पष्टीकरण के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ऊना के दूरभाष नंबर 01975-203020 या कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed